Business

header ads

पीएम केयर्स फंड में पेट्रोलियम कंपनियों ने 1031 करोड़ रुपये किये डोनेट


नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते केंद्र व राज्यों की सरकारों को भामाशाह आगे बढ़कर दान दे रहे हैं ताकि लॉकडाउन में फंसे जरूरतमंदों लोगों की आवश्कय जरूरतों का पूरा किया जा सके।

बता दें कि प्रधानमंत्री केयर्स फंड में लोग बढ़चढ़ कर दान कर रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के इस फंड में 25 करोड़ रुपये के दान के साथ शुरू हुआ सिलसिला जारी है और अब स्थिति यह है कि डोनेट करने वालों की लाइन लगी हुई है।

उल्लेखनीय है कि पेट्रोलियम मंत्रालय के तहत आने वाली पब्लिक सेक्टर कंपनियों ने कोरोना संकट से निपटने के लिए पीएम केयर्स फंड में अब तक का सबसे बड़ा दान यानि 1031.29 करोड़ रुपये दिये हैं। बता दें कि यह रकम इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और ओएनजीसी जैसी कंपनियों ने एकत्रित किया है।

पेट्रोलियम और गैस विभाग के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के मुताबिक इस रकम के अलावा इन कंपनियों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने भी अपनी ओर से 61 करोड़ रुपये जुटाकर प्रधानमंत्री केयर्स फंड में डोनेट किये हैं।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack