21वीं सदी की ई-मीडिया के बीच प्रिंट मीडिया की बराबर की मौजूदगी बताती है पाठकों की पढने-लिखने और विज्ञापनदाताओं की रूचि का जमाना कितना ही हाई-फाई क्यों ना होता जा रहा है पर अखबार के पन्नों पर उकेरे गए हर शब्द की अपनी अलग सत्यता प्रमाणित होती है।
जबकि ई-मीडिया में दिखाई जाने वाली खबरों की सत्यता को चैलेंज करने वाले कर ही देते है। इस बीच सत्ता जगत दैनिक समाचार पत्र का प्रयास आपके सहयोग से पिछले 9 वर्षों से जारी है। समाचार पत्र को नये आयामों से गति देने के लिए 32 विद्वान पत्रकारों की टीम कार्यरत है और टीम भावना से कार्य करने की नीति को सफलता मिलने से कोई गतिरोध रोक नहीं सकता।
कम समय में सत्ता जगत पोर्टल ने खबरों की दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। मीडिया जगत से जुड़ी खबरें, सूचना एवं विश्लेषण के लिए मीडिया जगत में सबसे विश्वसनीय एवं चर्चित नाम www.sattajagat.com है।
सत्ता जगत के लिए ख़बरें, रिपोर्टें, लेख, सुझाव या शिकायत भेजने के लिए sattajagatnews@gmail.com पर मेल कर संपर्क कर सकते हैं।