Business

header ads

कोरोना से लड़ने के लिए 10 हजार आईसीयू और वेंटिलेटर की जरूरत- मंत्री डॉ. शर्मा


जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि राजस्थान की जनसंख्या को देखते हुए प्रति 10 हजार लोगों पर 2 वेंटिलेटर और 2 आईसीयू बैड की जरूरत होगी। इसके अनुसार राज्य भर में 14 हजार आईसीयू बैड और करीब 10 हजार वेंटिलेटर की जरूरत पड़ेगी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया को इनकी खरीद बिना किसी टेंडर के तुरंत करने के निर्देश दिए हैं। शुरुआती दौर पर जितने हो सके उतने वेंटिलेटर्स का अधिग्रहण किया जाए। आधुनिक तकनीक वाले ऐसे वेंटिलेटर भी बाजार में हैं, जिनसे 3 से 4 मरीजों को एक साथ जोड़ा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि एनबीसी कंपनी से ऐसे वेंटिलेटर उपलब्ध कराने की बात सरकार की चल रही है। उसका प्रायोगिक तरीके से परीक्षण कर सही पाया गया तो ऐसे वेंटिलेटर्स को खरीदा जा सकता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वेंटिलेटर लेने के निर्देश दिए हैं और उनकी खरीद की कार्यवाही भी शुरू हो गई है। 

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack