Business

header ads

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने विधायक कोष से की 1.40 करोड़ रुपए देने की अनुशंषा


जयपुर। उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने टोंक में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए विभिन्न चिकित्सीय उपकरण एवं सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कोष से 'मुख्यमंत्री सहायता कोष' में 1 करोड़ 40 लाख रूपये की राशि देने की अनुशंषा की है।

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बताया कि इस राशि से टोंक में चिकित्सा विभाग के लिए वेंटीलेटर, थर्मल स्केनर, ड्रिप स्टेण्ड, ऑक्सीजन सिलेण्डर, पल्स ऑक्सी मीटर, वाइटल मॉनीटर, आइसोलेशन के लिए बैड इत्यादि आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सकेगी। 

उपमुख्यमंत्री पायलट ने बताया कि टोंक जिले सहित सम्पूर्ण प्रदेश के गांवों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का स्प्रे करने का कार्य स्थानीय ग्राम पंचायतों की ओर से निरन्तर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टोंक के चिकित्सा विभाग को आज लगभग 15 हजार मेडिकेटेड सेनेटाइजर भी उपलब्ध करवा दिये गये हैं। 

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए संसाधनों की कमी नहीं आने दी जायेगी। पायलट ने आमजन से अपील की है कि वह घरों में रहें तथा लॉकडाउन की पालना कर कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में सहयोग प्रदान करें।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack