जयपुर। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के संकट से निपटने के लिए भारतीय जनता पार्टी की 21 मार्च 2020 को हुई आपात बैठक में राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया।
इस संदर्भ में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता भी हुई और 21 सुझाव लिखित में भी प्रेषित किए गए थे जिनमें राज्य सरकार ने सभी सुझाव स्वीकार कर लिए। एक सुझाव के अंतर्गत विधायक कोष से 1 लाख रुपए तक के सेनेटाइजर और मास्क बांटने का दिया गया था जिसको राज्य सरकार ने स्वीकार कर लिया।
इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के समस्त विधायकों को निर्देशित किया गया कि वे अविलंब संबंधित जिलाधीशों को पत्र लिखकर अनुशंसा करावें और प्रदेश कार्यालय को सूचित करें।
बता दें कि राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं आमेर से विधायक सतीश पूनिया ने इस संदर्भ में पत्र लिखा और विधायक कोष से 1 लाख रुपए स्वीकृत करवाकर आमेर विधानसभा क्षेत्र में आवश्यक स्थानों पर हैंड सेनेटाइजर एवं मास्क उपलब्ध करवाने का श्रम करवाया जाये।



0 Comments