जोधपुर। ईरान से 25 मार्च को लाये गये 277 लोगों के पहले दल के बाद रविवार को 275 लोगों का दूसरा दल जोधपुर पहुंचा। बता दें कि इस दल को सेना के वेलनेस सेंटर में निगरानी में रखा गया है।
बताया जा रहा है कि तय प्रक्रिया के अनुसार स्थानीय प्रशासन और सेना की मेडिकल टीमों ने एयरपोर्ट पर ईरान से लाए गए भारतीयों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग की है और उसके बाद उन्हें सेना के वेलनेस सेंटर ले जाया गया।
बता दें कि सभी को निर्धारित अवधि के लिए वेलनेस सेंटर में क्वारंटीन में रखा जाएगा और आवश्यकतानुसार समय समय पर चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी।
0 Comments