जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने आज 6 नवगठित नगर निगमों में चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। इन चुनाव के लिए वोटिंग की तारीख 5 अप्रैल तय की गई है और इसके लिए नामांकन 23 मार्च तक भरे जाएंगे।
गौरतलब है कि निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि 19 मार्च को लोक सूचना जारी की जाएगी। जिसके बाद नामांकन भरने की अंतिम तारीख 23 मार्च होगी। इन नामांकनों की जांच प्रक्रिया 24 मार्च होगी और 26 मार्च तक नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद 27 मार्च को चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिए जाएंगाे।
0 Comments