Business

header ads

कोरोना संक्रमण: 50 फीसदी बसों का नहीं होगा परिचालन


नई दिल्ली। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पहली बार डिजिटल प्रेसवार्ता की। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया उपस्थित रहे लेकिन फोटो में साफ दिखााई दे रहा है कि सिसौदिया करीब एक मीटर दूरी पर थे।

प्रेसवार्ता के दौरान सीएम केजरीवाल ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई बड़े फैसले लिये और संक्रमण से बचाव के बार में भी आग्रह किया है। उन्होंने बुजुर्ग व्यक्तियों को कुछ दिनों तक मॉर्निंग वॉक बंद करने के लिए कहा है तो वहीं साफ सफाई का भी ध्यान रखने को कहा है। बेहद जरूरी कार्य हो तो ही घरों से बाहर निकले और जनता कर्फ्यू के दिन 22 मार्च यानि रविवार को 50 फीसदी बसों का परिचालन नहीं करने की घोषणा की।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने करीब ढाई लाख विधवा महिलाओं की पेंशन, बुजुर्ग व्यक्तियों और दिव्यांगों की पेंशन डबल करने की भी बता कही है। होटल में क्वारंटीन करने वालों की जीएसटी भी माफ करने की घोषणा की और कहा कि नाइट शेल्टरों में रहने वाले बेघर लोगों के लिए मुफ्त भोजन की व्यवस्था भी केजरीवाल सरकार करेगी।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack