Business

header ads

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण से पहली मौत, 65 वर्षीय महिला ने तोड़ा दम


उज्जैन। कोरोना संक्रमण से बुधवार को मध्य प्रदेश में पहली और देश में 12वीं मौत सामने आई है। उज्जैन की रहने वाली 65 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि महिला को पहले सांस लेने में तकलीफ थी और तीन दिन पहले इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया था।

संदिग्ध लगने पर सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया,जिसकी ​रिपोर्ट मंगलवार देर रात पाजिटिव आई। इसके बाद पुलिस ने उसके निवास स्थान और उसके आसपास के इलाके को सील कर दिया है। सीएमएचओ डॉ. अनुसुइया गवली ने बताया कि महिला के परिजन उसे 22 मार्च को चैरिटेबल हॉस्पिटल लाए थे। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए माधवनगर अस्पताल भेज दिया गया। यहां उसे आइसोलेशन वारई में भर्ती किया गया। उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे और रिपोर्ट में वह पॉजिटिव मिली है।

महिला संक्रमित कैसे हुई, उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। महिला के परिवार के 11 लोगों को भी जांच के लिए ले जाया गया है। बड़ा खतरा यह है कि एक संदिग्ध घर से भाग गया है। अगर वह दूसरों के संपर्क में आया तो संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack