देवेंद्र शर्मा...
जयपुर। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते राजस्थान की सरकार आमजन को सावधानी बरते के निर्देश दे रही है तो वहीं जरूरतमंद की हरसंभव मदद भी कर रही है।
इसी के चलते राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में अभी तक के आये आंकड़ों के अनुसार कोरोना पॉजिटिव की संख्या 79 हो गई है और करीब 3.26 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग का कार्य पूरा हो चुका है।
उन्होंने कहा कि पॉजिटिव पाए गए लोगों में से 14 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिसमें से 4 को छुट्टी दे दी गई है और बाकी 10 को क्वॉरन्टीन में रखा है।
अब तक राज्य में मिले 79 पॉजिटिव मामलों में 26 भीलवाड़ा, झुंझुनू 7, जयपुर 20, पाली, चूरू, अलवर और सीकर में 1-1, प्रतापगढ़ में दो, जोधपुर में 7, अजमेर 4 और डूंगरपुर में दो मरीज मिले है। ईरान से लाये गए 7 भारतीय नागरिक भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
बता दें कि कोरोना पॉजिटिव 2 मरीजों की भीलवाड़ा में मौत हो चुकी है और कोरोना वायरस से मुक्त किए गए एक इटली निवासी पर्यटक की जयपुर में मौत हो चुकी है।
अब तक राज्य में मिले 79 पॉजिटिव मामलों में 26 भीलवाड़ा, झुंझुनू 7, जयपुर 20, पाली, चूरू, अलवर और सीकर में 1-1, प्रतापगढ़ में दो, जोधपुर में 7, अजमेर 4 और डूंगरपुर में दो मरीज मिले है। ईरान से लाये गए 7 भारतीय नागरिक भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
बता दें कि कोरोना पॉजिटिव 2 मरीजों की भीलवाड़ा में मौत हो चुकी है और कोरोना वायरस से मुक्त किए गए एक इटली निवासी पर्यटक की जयपुर में मौत हो चुकी है।
30/03/2020 : अभी 3 बजे तक जो अकड़ा आया है उसमें प्रदेश में 69 लोग कोरोना पोसिटिव पाए गए हैं और करीब 3.26 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग का कार्य पूरा हो चुका है।पॉजिटिव पाए गए लोगों में से 14 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिसमे 4 को छुट्टी दे दी गई है और बाकी 10 को क्वॉरन्टीन में रखा है। pic.twitter.com/Hks56d5qFq— Dr. Raghu Sharma (@RaghusharmaINC) March 30, 2020
0 Comments