Business

header ads

कोरोना वायरस से भारत में पहली मौत की पुष्टि,76 साल के बुजुर्ग मरीज ने तोड़ा दम


नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दहशत देशभर में जारी है। इस वायरस से लड़ने के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें भी कई तरह के प्रयास कर रही है। इसी के बीच कोरोना वायरस से भारत में पहली मौत की पुष्टि हुई है। इस कोरोना वायरस से कर्नाटक में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से मौत का यह पहला मामला सामने आया है।

कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 साल के बुजुर्ग मरीज की इस वायरस की चपेट में आने से मौत होना बताया जा रहा है। जिसकी जानकारी तेलंगाना सरकार को भी दे दी गई है। यह मरीज सऊदी अरब से लौटा था। मिली जानकारी के अनुसार देश में अब तक कोरोना वायरस के 74 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।


बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के 6 मामले सामने आये हैं, हरियाणा में 14, केरल में 17, तेलंगाना में 1, उत्तर प्रदेश में 11, लद्दाख में 3, तमिलनाडु में 1, जम्मू-कश्मीर में 1, पंजाब में 1, कर्नाटक में 4, महाराष्ट्र में 11 और राजस्थान में अब तक 3 मामले सामने आ चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack