Business

header ads

योगी सरकार ने मकान मालिकों से महीने भर बाद किराया लेने के दिये आदेश


लखनऊ। उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की मदद के लिए करीब एक हजार बसों के चलाने का इंतजाम किया। तो वहीं गौतमबुद्धनगर में मकान मालिकों से महीने भर बाद ही किराया लेने का आदेश भी जारी किया। आदेश का पालन ना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

बता दें​ कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कुछ अस्पतालों का दौरा किया और कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पैदा हुए मौजूदा संकट के इस दौर में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इससे पहले रातों रात दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक हजार बसों का इंतजाम किया ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो।

गौरतलब है कि दिल्ली और अन्य जगहों से बड़ी संख्या में लोग खासतौर पर श्रमिक नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर और अलीगढ़ पहुंचे थे। स्थिति को देखते हुए नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, हापुड़ जैसे इलाक़ों में हजार से ज्यादा बसें लगाकर इनको गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था कराई गई।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack