Business

header ads

पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई राज्यसभा के लिए नामांकित


नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए नामांकित किया है। बता दें कि भारत के 46वें मुख्य न्यायाधीश रहे रंजन गोगोई पिछले साल 17 नवंबर को पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

उल्लेखनीय है कि बीते साल ही 9 नवंबर को उनकी अगुवाई में पांच जजों की बेंच ने अयोध्या विवाद पर ऐतिहासिक फ़ैसला दिया था और साल 2001 में जस्टिस रंजन गोगोई को गुवाहाटी उच्च न्यायालय में एक न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था।


इसके बाद 2010 में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में उन्हें स्थानांतरित किया गया। एक साल बाद उन्हें वहां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया और 2012 में सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में इन्हें लाया गया।


Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack