वाराणसी। धर्म की नगरी काशी में भी कोरोना संक्रमण की दहशत बरकरार है। इस दहशत के चलते सांकेतिक आरती करने का निर्णय लिया गया है ऐसा पहली बार हुआ। बता दें कि दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती के आकार को किसी वायरस की चपेट में आने से बचाने के लिए छोटा किया है।
बता दें कि गंगा आरती तो होगी लेकिन उसमें भव्यता देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि श्रद्धालुओं के आने पर पाबंदी रहेगी। गंगा आरती कराने वाली संस्था गंगा सेवा निधि ने यह फैसला कोरोना वायरस को देखते हुए लिया है।
बुधवार को गंगा सेवा निधि द्वारा दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध दैनिक मां गंगा आरती सांकेतिक रूप से सम्पन्न कराई गई और गंगा सेवा निधि के प्रधान अर्चक ने भी मास्क पहनकर मां गंगा की आरती की। इसका उद्देश्य देश में लोग सजकता बरतें और कोरोना वायरस से बचा जा सके।
0 Comments