Business

header ads

जयपुर ग्रामीण पुलिस को मिली सफलता: नकबजनी गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा


देवेंद्र शर्मा...
जयपुर। पांच थाना इलाकों में नकबजी की वारदत करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए जयपुर ग्रामीण पुलिस ने सफलता हासिल की है। बता दें कि यह पूरी कार्रवाई जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में की गई। इस गैंग को पकड़ने में लिए एसपी ने विशेष टीम का गठन किया था।

तो वहीं एसपी द्वारा कालाडेरा थाना को विशेष निर्देश दिए थे। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पुख्ता करते हुए गैंग का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की बात सामने आ रही है, पूछताछ के दौरान और भी कई वारदात खुल सकती है।

बता दें कि इस गैंग ने कालाडेरा, सामोद, रेनवाल, चौमूं और दातारामगढ़ थाना इलाके में स्थित सूने मकानों की दिन में रैकी कर नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया। तो वहीं इन आरोपियों को पकड़ने में कालाडेरा थानाधिकारी धर्मसिंह, स.उ.नि हरिराम, प्रभारी साइबर सैल रतनदीप, हेडकांस्टेबल गणेशराम, कांस्टेबल ओमप्रकाश, मनोज कुमार, मदनलाल, संजय कुमार और कांस्टेबल रामस्वरूप ने भी अहम भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack