मुंबई। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के चलते महाराष्ट्र सरकार ने आमजन के हित में अहम निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना का संक्रमण भीड़ से बढ़ता है इसलिए भीड़ को कम करने के लिए कई अहम फैसले लिये हैं।
उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति 50 फीसदी की जाएगी और इसके तहत एक दिन आधे कर्मचारी कार्य करेंगे तो वहीं दूसरे दिन आधे कर्मचारी दफ्तर आएंगे। रेलवे, बस और मेट्रो में यात्रियों की संख्या भी 50 फीसदी कम करने का प्रयास किया जा रहा है।
0 Comments