नई दिल्ली। कोरोना बायरस संकट और लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में मजदूर शहरों से गांवों की ओर पलायन करने को मजबूर है। इसी बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इसको ध्यान में रखते हुए पत्र लिखकर टेलीकॉम कंपनियों को मानवीय आधार पर मदद करने का आग्रह किया गया है।
बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने एयरटेल, बीएसएनएल, वोडाफोन और जियो टेलीकॉम कंपनियों को पत्र लिखकर कहा है कि भूख, प्यास और बीमारियों से जूझ़ते हुए लोग अपने परिवार के पास पहुंचने के लिए जहोजहद कर रहे हैं ऐसी स्थिति में टेलीकॉम कंपनियां सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है।
उन्होंने कहा कि बहुत सारे ऐसे लोग जो अपने घर जा रहे हैं, उनका रिचार्ज खत्म हो गया है ऐसी स्थिति में वह न अपने परिवार से बात कर पा रहे हैं और परिवार की कॉल रिसीव कर पा रहे हैं। उन्होंने टेलीकॉम कंपनियों से अनुरोध किया है कि वे इस संकट की घड़ी में इनकमिंग और आउटगोइंग को 1 माह के लिए निशुल्क बढ़ा दें ताकि वे अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल सफर में परिजनों के संपर्क में रह सकें।
0 Comments