नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में सियासी घमासान ठहरने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई लेकिन 26 मार्च तक कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। एमपी विधानसभा में बहुमत परीक्षण 26 मार्च तक टाले जाने का मामला सोमवार को उच्चतम न्यायालय में पहुंच गया है।
बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर याचिका दाखिल की है और जल्द से जल्द बहुमत परीक्षण के निर्देश देने का अनुरोध किया है। बताया जा रहा है कि इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हो सकती है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के वकील ने मामले को रजिस्ट्रार के समक्ष मेंशन कर जल्द सुनवाई की गुहार लगाई है।
तो वहीं रजिस्ट्रार ने कहा कि याचिका में कुछ खामियां है अगर इसे जल्द सही कर लेते हैं तो मामले की सुनवाई कल तक की जा सकती है।
0 Comments