जैसलमेर। कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के हेतू उपायों के साथ ही लॉक डाउन की पूरी-पूरी एवं कड़ाई से पालना कराने के लिए जैसलमेर जिलेभर में युद्धस्तर पर तमाम गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है और पूरा प्रशासन अलर्ट है।
बता दें कि शुक्रवार आधी रात बाद जिला कलक्टर नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और लॉक डाउन के दौरान सुरक्षा एवं निगरानी के प्रबन्धों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
दोनों अधिकारियों ने सीमावर्ती क्षेत्रों तक पहुंच कर लॉक डाउन एवं कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपायों के लिए की गई व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग ने आधी रात बाद फतहगढ़-बाड़मेर चैक पोस्ट का निरीक्षण किया और वहां तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों से जानकारी ली।
0 Comments