Business

header ads

कोरोना संक्रमण: केजरीवाल सरकार डिजिटल प्रेसवार्ता की बना रही योजना!


नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे से बचने के लिए दिल्ली सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। जिसके चलते दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया से लेकर दिल्ली सरकार के मंत्रियों को सावधानी बरतते हुए ओपन प्रेस कांफ्रेंस के लिए कुछ दिनों के लिए मना किया है।

यानि पत्रकारों और कैमरामैनों को अपने पास नहीं बुलाते हुए डिजिटल प्रेसवार्ता करने का फैसला लिया है। बता दें कि केजरीवाल सरकार में डिप्टी CM से लेकर मंत्री तक ​डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस करेंगे यानि यूट्यूब,ट्विटर,फेसबुक सहित अन्य प्लेटफार्म पर लाइव प्रेसवार्ता करेंगे। 

ऐसे में प्रश्न उठना लाजमी है कि यदि प्रेसवार्ता में संबंधित प्रश्न का जवाब ही नहीं मिले तो वह किस बात की प्रेसवार्ता। इस पर सूत्रों को कहना है कि दिल्ली सरकार इसको लेकर एक व्यवस्था करेगी। प्रेसवार्ता से पहले और प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकार अपने प्रश्न ​डिजिटल माध्यम से अपने प्रश्न सरकार तक पहुंचा सकते हैं और उस प्रश्न का जवाब प्रेसवार्ता के दौरान ही दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack