Business

header ads

महिला शक्ति मोबाइल टीम ने छात्राओं को कोरोना वायरस से बचाव के बताये उपाय


उरई। महिला शक्ति मोबाइल टीम की प्रभारी ने अपने हमराहियो के साथ स्कूल, कालेज के आस पास सुरक्षा का जायजा लिया साथ ही पढने बाली छात्राओ को कोरोना वायरस से बचाव करने के उपाय बताये।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार के निर्देशन में महिला सुरक्षा को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत महिला शक्ति मोबाइल टीम की प्रभारी रानी गुप्ता ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ मिलकर नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, श्रीराम पब्लिक स्कूल, रामजीलाल पांडे गर्ल्स इंटर कॉलेज आदि स्कूलों में जाकर स्कूल के आसपास जायजा लिया। साथ ही उन्होंने स्कूल, कॉलेज के शिक्षकों से सुरक्षा को लेकर जानकारी ली।

उन्होंने छात्राओं को सुरक्षा के टिप्स एवं महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा चलाई जा रही वीमेन पावर लाइन 1090 व 112 के बारे में बताया व अन्य कानूनी जानकारी दी। वर्तमान में कोरोना वायरस के नाम से सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक प्रचार को एक अफवाह वताते हुए उसके बचाव के उपाय बताये। टीम की प्रभारी रानी गुप्ता ने कहा कि इस समय हमेशा हाथ साफ रखे, मुंह में मास्क लगाकर बात करें।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack