Business

header ads

इस वक्त घर में रहना ही देश की सच्ची सेवा- राज्यपाल मिश्र


राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोरोना वैश्विक महामारी की इस संकट की घड़ी में लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और धीरज बनाये रखने हेतु मंगलवार को प्रदेशवासियों के नाम संदेश दिया है। राज्यपाल मिश्र ने कहा है कि संकट की इस घड़ी में सभी को एकजुट होकर देश का साथ देना है। उन्होंने कहा कि इस वक्त घर में रहना ही देश की सच्ची सेवा है।

राज्यपाल कलराज ने कहा कि यदि आपके आसपास ऐसे लोग हैं जिनके पास खाने का सामान नहीं है तो उनकी मदद अवश्य करें। समाज के किसी भी व्यक्ति से भेदभाव न करें। उन्होंने कहा कि मदद करें लेकिन इस संक्रमण से बचने के लिए एक मीटर की दूरी जरूर रखें और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें।

उन्होंने इस संकट की घड़ी में व्यापारियों से अनुरोध किया कि यह समय देश की सेवा का है। इस संकट के दौर में आप लोग कालाबाजारी या जमाखोरी जैसी कोई गतिविधि न करें। व्यवस्था को बनाने में सहयोग करें। यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack