Business

header ads

हिंदुस्तान को बचाने के लिए आज रात से दुनिया का सबसे बड़ा लॉकडाउन


नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हिंदुस्तान को बचाने के लिए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया जाएगा। हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए यह कदम बड़ा कदम उठाया जा रहा है यानि घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है।

-आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस की संक्रमण सायकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है-पीएम मोदी

-हमें भी ये मानकर चलना चाहिए कि हमारे सामने यही एक मार्ग है. हमें घर से बाहर नहीं निकलना है. चाहे जो हो जाए, घर में ही रहना है-पीएम मोदी

-निश्चित तौर पर इस लॉकडाउन की एक आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी लेकिन एक-एक भारतीय के जीवन को बचाना इस समय मेरी यानि 'भारत सरकार की' देश की हर 'राज्य सरकार की', 'हर स्थानीय निकाय की', सबसे बड़ी प्राथमिकता है-पीएम मोदी

-22 मार्च को जनता कर्फ्यू का जो संकल्प हमने लिया था, एक राष्ट्र के नाते उसकी सिद्धि के लिए हर भारतवासी ने पूरी संवेदनशीलता के साथ पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना योगदान दिया- पीएम मोदी

-एक दिन के जनता कर्फ्यू से भारत ने दिखा दिया कि जब देश पर संकट आता है, जब मानवता पर संकट आता है तो किस प्रकार से हम सभी भारतीय मिलकर, एकजुट होकर उसका मुकाबला करते हैं-पीएम मोदी

-कई बार कोरोना से संक्रमित व्यक्ति शुरुआत में बिल्कुल स्वस्थ लगता है वो संक्रमित है इसका पता ही नहीं चलता इसलिए ऐहतियात बरतिए और अपने घरों में ही रहिए- पीएम मोदी

-एक ही काम करें कि अपने घर में रहें,आज के फैसले ने देशव्यापी लॉकडाउन ने आपके घर के दरवाजे पर एक लक्ष्मण रेखा खींच दी है-पीएम मोदी

-कुछ लोगों की लापरवाही और कुछ लोगों की गलत सोच, आपको व आपके बच्चों को, आपके माता-पिता को, आपके परिवार को, आपके दोस्तों को, पूरे देश को बहुत बड़ी मुश्किल में झोंक देगी-पीएम मोदी

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack