Business

header ads

बढ़ता ही जा रहा कारवां,जैसलमेर के नौनिहाल भी कर रहे जरूरतमंदों की मदद


रमेश शर्मा...
जैसलमेर। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की वजह से चल रहे लॉकडाउन से प्रभावितों को हरसंभव राहत में जुटे जिला प्रशासन की मदद में भामाशाहों, दानदाताओं और संस्थाओं के साथ-साथ अब नौनिहाल भी आगे आकर हाथ बंटा रहे हैं।

बता दें कि कक्षा 6 की सौम्य और नर्सरी में पढ़ने वाले हितेन छंगाणी सोमवार को अपने पिता विनय छंगाणी के साथ आए और जिला कलक्टर नमित मेहता को 5100 रुपए का चेक भेंट किया।

उन्होंने बताया कि यह उनके गुल्लक का संचित पैसा है जिसे आपदा की इस घड़ी में छोटी सी मदद के रूप में स्वीकार करें। जिला कलक्टर ने दोनों बच्चों की संवेदनशीलता और औदार्य की तारीफ की और इस सराहनीय पहल के साधुवाद जताया। 

तो वहीं जैसलमेर शहर की तानिया अली भाटी ने अपनी गुल्लक के सारे पैसे और एफडी तुड़वाकर मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 51 हजार रुपए का चेक दिया।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack