जयपुर। मैरिज गार्डनों के पंजीयन एवं नवीनीकरण के लिये 23 एवं 24 मार्च को विभिन्न जोन कार्यालयों में आयोजित होने वाले कैम्पों को स्थगित कर दिया गया है। इसी प्रकार 26 एवं 27 मार्च को प्रस्तावित डेयरी बूथों का किराया जमा कराने के लिये आयोजित होने वाले कैम्पों को भी स्थगित कर दिया गया है।
प्राधिकारी एवं आयुक्त विजयपाल सिंह ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये 31 मार्च तक राज्य में लॉक डाउन की घोषणा की गयी है। राज्य सरकार के उक्त आदेश की पालना में निगम द्वारा आयोजित किये जाने वाले कैम्प स्थगित कर दिये गये है।
उन्होंने बताया कि सभी राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि वे दूरभाष पर संबंधित विवाह स्थल एवं डेयरी बूथ संचालकों से सम्पर्क कर ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से किराया जमा करना सुनिश्चित करें।
0 Comments