जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और इसी के चलते राजस्थान में इनकी संख्या 52 हो गई है। तो वहीं जयपुर के रामगंज में 2 पाॅजीटिव केस सामने आए हैं। भीलवाड़ा में लगातार आ रहे हैं, ऐसे ही जोधपुर, झुंझुनूं में भी आर्मी को फ्लैग मार्च कराना पड़ा तो वहां भी करवाएंगे। उन्होंने कहा कि जहां भी कोरोना का प्रभाव ज्यादा है वहां आर्मी और पुलिस दोनों फ्लैग मार्च कर सकती है।
0 Comments