जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम मानगढ़ खोखावाला में करीब 2 बीघा सरकारी भूमि पर बनाई गई सड़कों को खुर्द-बुर्द करते हुए अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-13 के ग्राम मानगढ़ खोखावाला में खसरा नंबर 55 की करीब 2 बीघा भूमि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ सड़कें बना ली गई थी जिन्हें जेसीबी की सहायता से खुर्द-बुर्द करवाया गया। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन अधिकारी ज़ोन-13, स्थानीय पुलिस थाना जाप्ता एवं ज़ोन अमीन उपस्थित रहे।
0 Comments