मध्यप्रदेश। कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए दुनियाभर में 21 दिन का लॉकडाउन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषित किया है। इसी के चलते एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को मैसेज दिया और अधिकारियों को निर्देश दिया है।
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि घबराये नहीं, सरकार हर समस्या से निपटने के लिए तैयार है। आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी। रोजमर्रा की जरूरी चीजें उपलब्ध करवाई जाएगी इसकी चिंता ना करें।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिया कि आम आदमी को, गरीब को, बहनों-भाई को कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखें।
0 Comments