जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू का एक दिन के लिए किए गए आहवान का असर जयपुर के विद्याधर नगर में भी देखने को मिला। विद्याधर नगर इलाके के व्यापारियों ने पीएम मोदी के आह्वान पर स्वैच्छा से अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
बता दें कि जनता कर्फ्यू के दौरान विद्याधर नगर स्थित सब्जी मंडी के गेट बंद मिले। बंद के दौरान सबसे खास बात यह रही कि किसी भी पुलिसकर्मी को व्यापारियों से दुकानें बंद करने के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ी और व्यापारियों ने स्वैच्छा से अपनी दुकानें बंद रखी।
0 Comments