देवेंद्र शर्मा...
जयपुर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को कम करने हेतू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज यानि रविवार को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया था जिसका जनता ने एकमत होकर समर्थन किया। जनता कर्फ्यू पूरी तरह सफल रहा है।
जयपुर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को कम करने हेतू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज यानि रविवार को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया था जिसका जनता ने एकमत होकर समर्थन किया। जनता कर्फ्यू पूरी तरह सफल रहा है।
बता दें कि पिछले दो माह से डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, मीडियाकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी एयरपोर्टकर्मी सहित अन्य लोग अपनी जान की परवाह ना करते हुए दूसरे की सेवा में लगे हुए हैं और अपना कर्तव्य निभाते निभा रहे हैं।
जिसके चलते दुनियाभर के लोगों ने अपने अपने घर के बाहर खड़े होकर आज 5 मिनट तक थाली-ताली बजाकर इनका आभार व्यक्त किया। जयपुर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया अपने परिवार के साथ थाली बजाते हुए नजर आए तो वहीं जयपुर सांसद रामचरण बोहरा भी अपने परिवार के साथ छत पर ताली बजाते हुए नजर आए और सेवा भाव में लगे सभी राष्ट्र भक्तों का आभार व्यक्त किया।
0 Comments