Business

header ads

हॉलीवुड स्टार जेनिफर ने नर्स को दिया 10 हजार डॉलर के फूड डिलिवरी कार्ड


लॉस एंजेलिस । हॉलीवुड स्टार जेनिफर एनिस्टन ने यूटा की एक नर्स और उसकी टीम के प्रत्येक सदस्य को 10 हजार डॉलर के फूड डिलिवरी का गिफ्ट किए हैं। खबर है कि वैशिक महामारी कोरोना वायरस संकट के बीच किमेल इन दिनों अपने लेट नाइट टॉक शो 'जिमी किमेल लाइव!' को घर से कर रहे हैं और 2 अप्रैल को उन्होंने एनिस्टन को एक प्रशंसक की जिंदगी में खुशियां बिखेरने में मदद की।

बता दें कि वीडियो लिंक के माध्यम से शो का हिस्सा बनी 'फ्रेंडस' स्टार ने कहा की पिछले तीन सप्ताह आइसोलेशन में बिताने के बाद लगातार घर पर रहना उनके लिए चुनौतीपूर्ण है। शो के आखिर में जेनिफर एनिस्टन ने यूटा की रहने वाली एक नर्स किमबॉल फेयरबैंक्स की मदद कर उसे हैरान कर दिया।

फेयरबैंक्स पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमित हो गई थी। फेंयरबैंक्स को खुद को आइसोलेट करने के लिए काम करना बंद करना पड़ा और फिलहाल वह अपनी दो बेटियों के बिना आइसोलेशन में है। उसकी मदद करने के लिए, एनिस्टन और किमेल ने फूड डिलिवरी सर्विस के लिए उसे 10,000 डॉलर के कार्ड गिपट करने के साथ ही अस्पताल में उसके फ्लोर की प्रत्येक नर्स के लिए अतिरिक्त कार्ड गिफ्ट कर आश्चर्यचकित कर दिया। जेनिफर के इस दयालु रवैये से अभिभूत होकर नर्स ने कहा, "वाह"।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack