Business

header ads

सहायता कोष में 2 लाख 95 हजार जमा


महावीर दाधीच...
पाली। जरूतरमंद लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में रविवार तक 2 लाख 95 हजार रूपए जमा हुए। पाली जिला कलेक्टर दिनेशचन्द जैन को एक लाख रूपए का चेक बीआर प्रोसेस भरत, कल्याण, कपिल देसरला ने सौंपा।

इसी प्रकार सुनील कॉटन मिल 51 हजार, उत्तम एडवांस मिल ने 51 हजार, कलावती पत्नी किशन गोपाल ने 51 हजार व भारतीय विद्या मंदिर चिमनपुरा ने 21 हजार रूपए तथा नारायणलाल पुत्र गोमाराम मेघवाल ने 2100 रूपए की राशि के चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष में सौंपे।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack