Business

header ads

सुपुर्द-ए-खाक होंगे बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान: जनाजे में शामिल होंगे सिर्फ 20 लोग

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने लंबी बीमारी के बाद बुधवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि एक्टर इरफान मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन से बॉलीवुड परिवार में शोक की लहर है और सोशल मीडिया पर इरफान खान को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के जनाजे में 20 लोगों को जाने की इजाजत मिली है और उनका अंतिम संस्कार मुंबई के वर्सोवा स्थित कब्रिस्तान में होगा

मिली जानकारी के अनुसार इरफान खान की अंतिम यात्रा में सिर्फ 20 लोगों को जाने की अनुमति मिली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इरफान की अंतिम यात्रा में बॉलीवुड जगत की हस्तियों को शामिल होने की इजाजत नहीं मिली है।

बता दें कि अपनी अदाकारी से हर किसी के दिल पर राज करने वाले फिल्म अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान खान ने 54 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। इरफान काफी लंबे वक्त से बीमार थे और बीते दिनों ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack