Business

header ads

लॉकडाउन: 3 मई के बाद भी हालात बिगड़े तो CBSE नहीं लेगा परीक्षा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। इसके बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दुविधा भी बढ़ गई है।

इससे पहले 21 दिन के लॉकडाउन का असर बोर्ड परीक्षाओं पर पड़ा है। सीबीएसई के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक बोर्ड परीक्षाएं और परिणाम जारी करने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

गौरतलब है कि 3 मई तक स्थितियों के सुधरने का इंतजार किया जाएगा। अगर इसके बाद भी हालातों में सुधार नहीं होता तो सीबीएसई 3 मई के बाद 12वीं की परीक्षाओं, मूल्यांकन और परिणामों को जारी करने को लेकर निर्णय लेगा। उन्होंने बताया कि बच्चों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। सीबीएसई परीक्षा आयोजित कराने के 10 दिन पहले हर तरह की जानकारी साझा करेगा।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack