देवेंद्र शर्मा...
जयपुर। लाॅकडाउन के दौरान गुटखा, जर्दा व तम्बाकू पर रोक के बावजूद इनका अवैध व्यापार करने वालों के विरूद्व जयपुर ग्रामीण पुलिस का महाभियान जारी है। इस अभियान के तहत फागी थाना पुलिस ने भारी मात्रा में जर्दा व गुटखा करीबन 48,000 पाउच, सिगरेट पैकेट करीबन 3050 और लगभग 2070 बीड़ी के बंडल जब्त करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश में लाॅकडाउन घोषित करने से लाॅकडाउन के दौरान अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने हेतु जयपुर ग्रामीण पुलिस का महाभियान जारी है। लाॅकडाउन के दौरान कस्बा फागी से लाॅकडाउन का उल्लघंन कर गुटखा, तम्बाकू, जर्दा व बीड़ी सिगरेट की कालाबाजारी कर महंगे दामों में बेचने की सूचनाएं लगातार मिल रही थी, जिस पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु हेमराज मीणा स्पेशल टीम प्रभारी व शिवराज सिंह हैड कांस्टेबल को निर्देशित किया जाकर टीम का गठन किया।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसूचना एकत्र कर कस्बा फागी में 03 अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर गुटखा, तम्बाकू, जर्दा व बीड़ी सिगरेट की कालाबाजारी कर महंगे दामों में बेचते 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जर्दा व गुटखा करीबन 48,000 पाउच, सिगरेट पैकेट करीबन 3050, बीड़ी बंडल 2070 जब्त जिनकी बाजार कीमत करीबन 15 लाख रूपये है।
0 Comments