Business

header ads

"5 अप्रैल को 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का होगा जागरण"- पीएम मोदी ....देखें वीडियो


नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को पराजित करने की देश की 'सामूहिक शक्ति' को प्रदर्शित करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों से अपील की है कि वे रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या फिर मोबाइल की फ्लैशलाइट जलायें।

वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं और आगामी 5 अप्रैल रात्रि 9 बजे हम अपने घर के दरवाजों अथवा बालकनी में निकलकर टॉर्च, दीया या मोबाइल की लाइट को जलाकर इस कोरोना संकट के अंधकार को पराजित करने वाले हमारे एकजुट विश्वास के प्रकाश को फैलाएं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने वीडियो संदेश में लोगों से 5 अप्रैल की रात 9 बजे, 9 मिनट तक देश को रोशन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस 5 अप्रैल को हमें 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है। 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack