Business

header ads

लॉकडाउन में टैक्नोग्लोब की सराहनीय पहल: 50 हजार जरूरतमंदों को वितरित किया भोजन


देवेंद्र शर्मा...
जयपुर। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते 21 दिन का लॉकडाउन घोषित है। जिसके चलते केंद्र से लेकर राज्यों की सरकारें गरीब की हर संभव मदद कर रही है तो वहीं इस संकट की घड़ी में टैक्नोग्लोब द्वारा संचालित संस्था मिशन मुस्कान द्वारा लॉकडाउन की अवधि में लगभग 50 हज़ार लोगों को निशुल्क भोजन वितरित किया गया।

बता दें कि संस्थान ने जयपुर की 20 कॉलोनियां जिनमें टोंक रोड, गंगापोल, झोटवाड़ा, ईदगाह, नाई की थड़ी, शास्त्री नगर, दादी का फाटक, आमेर, रामगढ़ मोड़ इत्यादि शामिल है। तो वहीं इस संस्था ने अपनी किचन स्थापित की ताकि वहां से जरूरतमंदों को भोजन वितरण आसानी से किया गया।

संस्था के निदेशक शिराज़ खान ने बताया की टैक्नोग्लोब के 30 से 35 कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत करके भूखे लोगों तक खाना पहुंचाने में लगे हुए हैं। मैनेजर डॉ.चैरी जैन ने बताया की आने वाले दिनों में इसी तरह के और कार्य किये जाएंगे एवं किचनों की संख्या बढ़ाकर ज़रूरतमंदों को निशुल्क भोजन पहुंचाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack