देवेंद्र शर्मा...
प्रदेश में शनिवार को एक बार फिर कोरोना बम फूटा और सुबह से ही नए पॉजीटिव मिलने का सिलसिला जारी है। खबर लिखे जाने तक यानि जयपुर में दोपहर ढाई बजे तक 65 पॉजीटिव सामने आ चुके हैं जिनकों मिलाकर जयपुर का यह आंकड़ा 286 पर पहुंच गया और राजस्थान की बात करें तो यह संख्या 678 हो गई है।
गौरतलब है कि जयपुर में कोरोना जोन बने रामगंज को पीछे छोड़ते हुए जमात से आए हुए लोगों ने नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है तो वहीं भीलवाड़ा से राहत की खबर यह है कि यहां अब कोई नया रोगी नहीं मिल रहा और भीलवाड़ा मॉडल की देशभर में तारीफ हो रही है।
संबंधित विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार राज्य में 24857 सैंपल लिये गये जिनमें 678 पॉजिटिव आये और 22593 सैंपल नेगेटिव रहे तो वहीं 1586 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना अभी शेष है। करीब 116 केसे ऐसे हैं जो पहले पॉजिटिव थे और उपचार के बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई और करीब 58 को डिस्चार्ज किया गया है।
0 Comments