Business

header ads

क्वारेंटिन सेंटर्स पर बेहतर सुविधाएं दे रहे कोरोना वॉरियर्स, लोगों ने शुक्रिया किया अदा

देवेंद्र शर्मा...
जयपुर विकास प्राधीकरण द्वारा कोविड-19 से संक्रमित के संपर्क में आने वाले लोगों के लिए बनाए गए संचालित एवं भविष्य में सचांलित किए जाने वाले क्वारेंटिन सेंटर्स पर जेडीए अधिकारी एवं कर्मचारी बेहतर सेवाएं देकर लोगों का मन जीत लिया है।

गौरतलब है कि जेडीए, जिला प्रशासन, नागरिक सुरक्षा विभाग एवं जयपुर नगर निगम के कोरोना वाॅरियर्स दिन-रात मेहत कर लोगों का जीवन सुरक्षित करने में लगे हुए हैं।
जयपुर में विभिन्न संस्थानों में बनाए गए क्वारेंटिन सेंटर्स का संचालन जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। जेडीए द्वारा क्वारेंटिन सेंटर्स में आने वाले लोगों के नाश्ते, भोजन, चाय-पानी, साफ-सफाई एवं अन्य आवष्यक व्यवस्थाएं की जा रही है। वहां पर कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी कोरोना वाॅरियर्स बनकर अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

जयपुर में बनाए गए क्वारेंटिन सेंटर्स में लगभग दो हजार लोगों को शिफ्ट किया गया है तथा क्वारेंटिन लोगों को 14 दिन पूरे होने पर एवं मेडीकल जांच निगेटिव आने पर घर भेज दिया है। घर लौटते समय पर क्वारेंटिन रहे लोगों ने जेडीए एवं प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए मन से शुक्रिया अदा की।


इस संदर्भ में जेडीए आयुक्त टी रविकांत द्वारा रात-दिन मेहनत कर क्वारेंटिन सेंटर्स का संचालन निपुणता एवं बेहतर तरीके से किया जा रहा है। समय-समय पर सभी व्यवस्थाओं की प्रभावी माॅनिटरिंग के लिए अधिकारियों को लगाया गया वहीं भोजन की गुणवत्ता एवं साफ-सफाई की जाॅच के लिए भोजन बनाए जाने वाले स्थानों पर टीमें नियुक्त की गई।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को रघुवीर सैनी मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन, बलवंत लिग्री उपायुक्त, कैलाश चैधरी प्रवर्तन अधिकारी, इंद्राज एसएचओं के साथ जीआईटी, पीजीआई, सीआईपीईटी, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी का संयुक्त भ्रमण किया।

बता दें कि जेडीए, मेडिकल, पुलिस, सिविल डिफेन्स की टीमों से चर्चा हुई एवं सहयोग-समन्वय के साथ टीम भावना से बेहतर परिणामदायी काम करने हेतु अभिप्रेरित किया। जेडीए द्वारा रामरतन शर्मा एवं बलवंत लिग्री उपायुक्त को टोंक रोड पर संचालित क्वारेंटिन सेंटर्स के सुपरवाईज अधिकारियों नियुक्त किया गया है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack