Business

header ads

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की वृद्धि दर में आई है गिरावट- चिकित्सा मंत्री

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वृद्धि दर में गिरावट आई है। मंत्री शर्मा ने बताया कि राजस्थान में करीब 2 हजार पॉजिटिव केस हैं जिनमें से 473 निगेटिव कर दिया है उसमें से 193 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है तो वहीं मृत्यु का राष्ट्रीय औसत 3.18 प्रतिशत को लेकर उन्होंने बताया कि राजस्थान की बात करें तो इसका औसत 1.43 प्रतिशत है और राजस्थान 15वें स्थान पर है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान में पेंडिग जांच की रिपोर्ट आने से संख्या बढ़ी है और नये केस नहीं आ रहे है और इसी के चलते प्रतिशत में गिरावट आई है। टेस्टिंग प्रक्रिया को राजस्थान लगातार बढ़ाता जा रहा है इसी के चलते जोधपुर में 300 टेस्ट प्रतिदिन करने का कार्य शुरू कर दिया है।

उन्होंने बताया कि भिलवाड़ा, अजमेर और जोधपुर में टेस्टिंग केपिसिटी को दोगुनी करने पर विचार किया जा रहा है जिसके चलते प्रतिदिन लगभग 3 हजार से ज्यादा टेस्ट किये जा सकेंगे। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि राजस्थान में 5006 टेस्ट करने की केपिसिटी डवलप कर ली है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack