बांसवाड़ा। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते केंद्र से लेकर राज्यों की सरकारें भी इस संक्रमण से बचने के लिये सोशल डिस्टेंसिंग की बात कह रही है। इसी बीच राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से सोशल डिस्टेंसिंग की एक अलग ही तस्वीर सामने आई है।
बता दें कि यह तस्वीर बांसवाड़ा के घाटोल उपखण्ड के ग्राम पंचायत भगोरा खेड़ा की है। जहां एक व्यक्ति ने कोरोना से बचने के लिये सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए घर की छत पर ही खाट लगा ली।
बताया जा रहा है कि सर्वे के लिए टीम गांव पहुंची तो यहां टीम की नजर इस मकान पर पड़ी तो वे भी हैरत में पड़ गए। बाद में मकान मालिक से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि घर में सदस्य अधिक हैं इस कारण इसने खाट पेड़ से बांध ली।
कोरोना संक्रमण में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को लेकर स्वयं को अलग कर मकान पर ही अस्थायी रूप से खाट को पेड़ से बांधकर जुगाड़ किया गया हैं हालांकि टीम के सदस्यों ने नंगुराम को सुरक्षा की दृष्टि से नीचे ही व्यवस्था कर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिये कहा है।
0 Comments