Business

header ads

कुठौंद पुलिस की कार्रवाई: ढाबों पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी का किया खुलासा,एक आरोपी को दबोचा


जालौन। ढाबों पर खड़े होने वालों ट्रकों से डीजल चोरी हो जाने की कई बार पुलिस को सूचनायें मिल रही थी तो वहीं पुलिस भी इस गिरोह से परेशान थी। आज पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया जबकि सरगना पुलिस को गच्चा देकर फरार होने में कामयाब हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार जालौन-औरैया मार्ग पर कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढाबों पर खड़े होने वाले ट्रकों से काफी समय से डीजल चोरी होने की शिकायत आ रही थी। बताया जा रहा है कि यह गिरोह ट्रकों से डीजल निकाल कर ग्रामीण क्षेत्रों में बेचने का काम करता था। इसके लिए पुलिस ने अपने मुखबिर लगा रखे थे। गुरुवार को कुठौंद थाना प्रभारी सुधाकर मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की गिरोह के लोग डीजल निकालने की फिराक में खड़े हुए है।

पुलिस ने बिना मौका गवाये स्थान पर पहुंच गयी और गिरोह के एक सदस्य को पकड़ लिया जबकि सरगना भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने सदस्य की निशानदेही पर चोरी का करीब तीन सौ लीटर डीजल एवं आने जाने में प्रयोग की जाने वाली इंडिका कार भी बरामद करते हुए सरगना की तलाश तेज कर दी है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack