Business

header ads

जैसलमेर में द्वितीय चरण का राशन किट्स वितरण कार्य जारी


जैसलमेर। कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के उपायों के अन्तर्गत जारी लॉकडाउन अवधि में जैसलमेर जिले के निराश्रितों एवं जरूरतमन्दों के लिए भोजन सामग्री का प्रबन्ध किए जाने के लिए सर्वे में चिह्नित परिवारों को राशन किट वितरण का दूसरा चरण जिले में व्यापक पैमाने पर जारी है। इन परिवारों को अब दूसरे सप्ताह के लिए राशन सामग्री के पैकेट्स का वितरण किया जा रहा है।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में यह कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए ताकि कहीं किसी भी निराश्रित और जरूरतमन्द परिवार को लॉकडाउन की वजह से भूखा न सोना पड़े।

जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चिह्नित परिवारों को राशन किट्स का वितरण कार्य जारी है। गांवों-कस्बों से लेकर दूरदराज की ढाणियों और सीमावर्ती क्षेत्रों में जरूरतमन्द ग्रामीणों को सप्ताह भर की राशन सामग्री के किट वितरित किए जा रहे हैं ताकि उन्हें भोजन के मामले में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack