महावीर दाधीच...
पाली। लाॅकडाउन की स्थिति में आवश्यक सामग्री के परिवहन के लिए रेलवे ने जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन 14 अप्रैल तक किया जा रहा है। पार्सल स्पेशल रेल सेवा के माध्यम से कारोबारियों को गुड्स पार्सल तथा आवश्यक सामग्री का परिवहन करने की सुविधा मिलेगी। यह पार्सल रेल सेवा प्रतिदिन पाली-मारवाड़ होते हुए मारवाड़जंक्शन की तरफ से जयपुर के लिए प्रस्थान कर रही है।
वहीं इसको लेकर जिला कलेक्टर ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर के बीच पार्सल स्पेशल रेल सेवा 7 अप्रैल से शुरू की है जो 14 अप्रैल तक जयपुर से रोजाना 3 बजे रवाना होकर अगले दिन वापस 7ः15 बजे जयपुर पहुंच रही है।
उन्होंने बताया कि पार्सल स्पेशल रेल सेवा अलवर, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, सिरसा, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, बीकानेर, नागौर, मेड़ता रोड, जोधपुर होते हुए पाली मारवाड़ आ रही है।
बता दें कि इस पार्सल रेल सेवा में मेडिकल सामग्री की आपूर्ति के साथ डेयरी उत्पाद, खाद्य तेल, किराणें का सामान, खाद्यान्न, कपड़ा, फर्नीचर, कच्चा माल, तैयार माल आदि जैसी सामग्री गंतव्य तक भिजवाई जा सकेगी। इस रेल सेवा में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग पाली मारवाड़ स्टेशन पर निर्धारित समयानुसार की जा रही है।
0 Comments