जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियाँ ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है की कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के कारण हालात बिगड़ रहे है। मुख्यमंत्री वोट बैंक के कारण प्रभावित इलाक़ों में सख़्ती नहीं दिखा पा रहे है।
बता दें कि वीडियो कांफ़्रेसिंग के माध्यम से पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुए पूनिया ने यह बात कही। पूनियां ने कहा की सरकार की नियत ठीक नहीं है और एक समुदाय विशेष के प्रति प्रेम के चलते वो संक्रमित इलाक़ों में कर्फ़्यू और लॉडाउन की पालना नहीं करवा पा रही है। इन इलाक़ों से निकल कर लोग दूसरे जिलों में जाकर संक्रमण फैला रहे हैं।
0 Comments