उत्तर प्रदेश के उरई क्षेत्र में कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर के कोंच, बस स्टॉप एवं रेलवे स्टेशन को सैनेटाइज्ड किया गया है।
गौरतलब है रविवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमण में दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि एवं लॉकडाउन लगने की मियाद पूरी होने को द्रष्टिगत रखते हुए नगर के कोंच, बस स्टॉप एवं रेलवे स्टेशन को फायर ब्रिगेड की सहायता से सैनेटाइज्ड कराया। जिससे आने वाले समय में अगर लॉकडाउन की मियाद पूरी होने पर निकलने की पाबंदी हटा दी गयी तो लोग कोरोना से संक्रमित न हो।
0 Comments