देवेंद्र शर्मा...
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यदि यही सुझाव राजस्थान के मुख्यमंत्री को मार्च के महीने में दे देते तो राजस्थान के लाखों सरकारी कर्मचारी और पेंशनरों का 30 प्रतिशत वेतन स्थगित कर रखा है वो उन्हें मिल जाता और आगे भी अप्रेल और मई में राजस्थान जो कटौती करने जा रही है उससे भी राजस्थान के कर्मचारियों को राहत मिल जाती।
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने राहुल गांधी से निवेदन करते हुए कहा कि आप केरल से सांसद हैं। केरल सरकार ने भी प्रति महीना 6 दिन की कटौती 5 महीने तक लगातार करने के आदेश जारी किये हैं। अगर यह सुझाव केरल में भी देते तो वहां के कर्मचारियों को इस कटौती से राहत मिलती। लेकिन राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के कटौती वाले निर्णय को असंवेदनशील और अमानवीय कहकर टिप्पणी की यह कहां तक सही इसका आप स्वयं निर्णय करें।
0 Comments