Business

header ads

जयपुर ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई: सफाई कर्मचारियों को धमकी देने वाले दो लोगों को दबोचा,भेजा जेल


जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा के ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी को फैलने से रोकने के लिये प्रदेश में राज्य सरकार व जिला कलेक्टर के द्वारा जगह जगह पर कोरोना सर्दिंग्धों को कोरोन्टाईन रखने के लिये कोरोन्टाईन सेन्टर बना रखे हैं।

राज्य सरकार के द्वारा निम्स विश्व विधालय चन्दवाजी में भी कोरोना सर्दिग्धों को कोरोन्टाईन रखने के लिये कोरोन्टाईन सेन्टर बना रखा है जिसमें कोरोना सर्दिग्धों को रखा हुआ है।

बता दें कि राज्य सरकार के द्वारा निम्स विवि चन्दवाजी में भी रामगंज जयपुर के कोरोना सर्दिग्धों को कोरोन्टाईन किया कर निम्स विवि में रखा हुआ है। कोरोन्टाईन सेन्टर की साफ सफाई व कोरोन्टाईन सेन्टर को सेनेटाईजर करने का काम वहां के सफाई कर्मचारी कर रहे हैं।

उक्त कर्मचारियों को इन दो व्यक्तियों द्वारा धमकी दी गई कि काम पर मत जाना नहीं तो घर से निकाल देंगे। मामले की पुष्टि करते हुए चंदवाजी थानाधिकारी विक्रांत शर्मा दोनों को गिरफ्तार कर जेल ​भिजवा दिया है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack