नई दिल्ली। देशव्यापी लॉकडाउन 3 मई को खत्म होने के बाद इंडिगो एयरलाइंस 4 मई से चरणबद्ध तरीके से उड़ानों की शुरुआत करेगी। इंडिगो ने यह घोषणा लॉकडाउन को 19 और दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला सामने आने के बाद की है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई 2020 तक बढ़ाने की घोषणा की। हालांकि, उन्होंने इस ओर भी इशारा किया है कि जो इलाके कोरोना वायरस से बेहद कम प्रभावित है वहां 20 अप्रैल से थोड़ी छूट दी जा सकती है। प्रधानमंत्री का बयान सामने आने के बाद नागरिक उड़्यन मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय तथा घरेलू उड़ानों के 3 मई तक बंद रहने की घोषणा की है।
तो वहीं इंडिगो ने एक बयान में कहा, 'लॉकडाउन के बाद देश के अहम हिस्सों को फिर से जोड़ने के लिए देश की दिग्गज एयरलाइन कंपनी इंडिगो उड़ानों का संचालन 4 मई 2020 से फिर से शुरू करेगी। शुरुआत में कम उड़ानों का संचालन होगा जिसके बाद आने वाले महीनों में एयरलाइंस उड़ानों की संख्या में इजाफा करेगी। साथ ही एयरलाइन मौजूदा अंतरराष्ट्रीय यात्रा दिशा-निर्देशों के आधार पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की भी फिर से शुरुआत करेगी।
0 Comments