Business

header ads

मुंबई: बांद्रा में उड़ी लॉकडाउन की धज्जियां, हजारों की तादाद में जुटे मजदूर

मुंबई। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है ताकि लोगों को इस संक्रमण से बचाया जा सके। लेकिन मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भारी तादाद में भीड़ एकत्रित हो गई।

बताया जा रहा है कि रेवले स्टेशन पर पहुंचे ये सभी मजदूर अपने अपने घर जाने के लिए रेवले स्टेशन पहुंचे है। मजदूरों को उम्मीद थी कि लॉकडाउन खत्म हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ते वहीं पुलिस ने उन सभी से समझाइश की, समझाइश के बाद भी नहीं माने तो पुलिस को उन्हें वहां से खदेड़ने के लिए हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कि अब इस पूरे मामले की जांच की जायेगी। आखिरकार लॉकडाउन के दौरान इतनी बड़ी तादाद में भीड़ एकत्रित कैसे हो गई।

इस पूरी घटना पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया है कि बांद्रा स्टेशन पर वर्तमान स्थिति, मजदूरों को हटा दिया गया है। सूरत में हाल में कुछ मजदूरों ने दंगा किया था। केंद्र सरकार उन्हें घर पहुंचाने को लेकर फैसला नहीं ले पाई।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack